जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में नारी सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की लिए पुलिस विभाग व राजस्थान राज्य महिला नीति संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा सखी पखवाड़ा मनाया गया।
प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सुरक्षा सखी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा छात्राओं के साथ किसी भी तरह की अनहोनी से बचने हेतु मोबाइल ऐप मोबाइल नंबर आदि उपलब्ध है जिनकी जानकारी प्रत्येक छात्रा को होनी चाहिए।
इस अवसर पर सुरक्षा सखी एवं वार्ड पार्षद अनिता कुमावत ने छात्राओं को अपने साथ हो रहे दुर्व्यहार पर चुप्पी तोड़ने हेतु प्रेरित किया। राजस्थान राज्य महिला नीति संयोजक प्रो. माधुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सुरक्षा सखी पुलिस और आम महिलाओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर उन्हें सशक्त बना रही है। इस अवसर पर प्रो. उमेश कुमार एवं कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी भी उपस्थित थे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.