जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
कालाडेरा (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के कैपिसीटी बिल्डिंग प्रभाग एवं आई.क्यू.ए.एस.सी. के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के यातायात व सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान, डब्ल्यूएचओ एवं उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल पर स्टूडेंट ऑगमेंटेड ट्रेनिंग यूथ एम्पलीफिकेशन (सत्यम) विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम दिवस के 55 प्रशिक्षित संकाय सदस्यों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, पीजी कक्षाओं के अलावा एन.सी.सी., एन.एस.एस., रोवर रेंजर्स एवं खेल विभाग के 450 विद्यार्थियों को चार समानांतर सत्रों में सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के विभिन्न कौशलों से शिक्षित व दीक्षित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने बताया कि आज पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर विद्यार्थियों का सत्यम कार्यशाला में प्रशिक्षिण के लिए चयन किया गया जो आस-पास के क्षेत्र में महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में इस जरूरी व जीवन रक्षक प्रकल्पों का प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस दौरान कार्यशाला की संयोजक प्रो. अनंता माथुर ने सत्यम टीम की मास्टर ट्रेनर निशा बग्गा, डाॅ. शानवी यादव, डाॅ. कल्पना, डाॅ. हिमांशी व जगदीश आदि का आभार जताते हुए बताया कि चार प्रशिक्षण कक्षों व उपकरणों को प्रबंधित करते हुए महाविद्यालय के संकाय सदस्यों की गठित टीमों द्वारा विद्यार्थियों को सफलता व प्रमाणन के आधार पर प्रशिक्षित किया गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का सफल संयोजन व संचालन प्रो. प्रेणिता गुप्ता, प्रो. आशा सक्सैना एवं डाॅ. सुनिता पालावत ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.