जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा महाविद्यालय की आईक्यूएसी एवं नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में एमरजैंसी केयर, रोड सेफ्टी एवं सीपीआर संबंधी कार्यशाला प्रारंभ हुई।
कार्यशाला में दिल्ली एम्स से विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि नेहा एवं रवि ने महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन तथा डेमोंसट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया | जिसमें विभिन्न आपातकालीन स्थितियों से निपटने, सड़क सुरक्षा का ध्यान रखने एवं सीपीआर देने का कौशल सिखाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं के संकाय सदस्य एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय चाकसू, राजकीय कन्या महाविद्यालय चाकसू, राजकीय महाविद्यालय दूदू, राजकीय कन्या महाविद्यालय दूदू एवं राजकीय महाविद्यालय फागी से भी संकाय सदस्यों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। कल महाविद्यालय की छात्राओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.