जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्रीमाली सेवा समिति, बड़गांव (उदयपुर) की बैठक सम्पन्न हुई। समिति की स्थापना के 25 वर्ष (सिल्वर जुबली) पूर्ण होने पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाए दी। साथ ही 25 वर्ष तक निरन्तर कोषाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे रामचन्द्र श्रीमाली के कार्यो की सभी ने प्रसंशा की।
सिल्वर जुबली के इस अवसर पर 65 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी सदस्यो का अभिनन्दन / सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही परिवार सहित वनभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
बैठक को संरक्षक ओमप्रकाश श्रीमाली, अध्यक्ष दिनेश चन्द्र व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र ओझा, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद श्रीमाली , सचिव कमल नयन ओझा, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र श्रीमाली, समिति के पदाधिकारीगण ईश्वर चन्द्र श्रीमाली, कृष्ण गोपाल ओझा, नरेश चन्द्र श्रीमाली, अरूण श्रीमाली, क्रान्ति श्रीमाली ने भी संबोधित किया। पदाधिकारीगणो ने इस वर्ष आयोजित होने वाले समिति के कार्यो की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.