विधायक के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उपमुख्यमंत्री ने बाईपास निर्माण के लिए जताई सहमति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने विधानसभा कार्यसंचालन एवं प्रक्रिया के नियम 131 के तहत शाहपुरा कस्बे को यातायात जाम से राहत दिलाने हेतु करखे से बाहर बाईपास निर्माण की लिए विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से मुद्दा उठाया।

कस्बे से बाहर बाईपास निर्माण किये जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर दिल्ली एनएच 48 व शाहपुरा-अजीतगढ-नीमकाथाना एसएच 13 कस्बे को दो भागों में विभाजित करते है तथा कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती है। बाईपास की स्वीकृति अभी जारी नहीं की गई है। करखे में यातायात जाम से निवारण हेतु बाईपास की आवश्यकता है जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर तथा लागत भूमि अवाप्ति सहित 152 करोड आयेगी। बाईपास निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये है तथा निर्माण कार्यों की पारस्परिकता पर निर्भर करेगा।

जिस पर विधायक ने कहा कि कस्बे में जयपुर तिराह से पंचायत समिति तथा दिल्ली तिराह से पिपली तिराहा तक यातायात जाम की स्थित बहुत भंयकर रहती है। कस्बे से दिल्ली, हरियाणा व दौसा हाईवे से आने वाले लोगों के लिए रींगस स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर तथा प्रसिद्ध त्रिवेणी धाम मंदिर, सीकर व नीमकाथाना जाने वाले हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। शाहपुरा रीको क्षेत्र, अजीतगढ़ रीको क्षेत्र व अजमेरी स्थिति औद्योगिक क्षेत्र से दिल्ली, जयपुर, अजमेर, मोरबी, अहमदाबाद की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही का भी यही रास्ता है। भारी वाहनों से जाम की स्थिति के कारण चारपहिया व दुपहिया वाहनों द्वारा कस्बे के अंदर गलियों में वाहनों की आवाजाही होने लगती है जिससे गलियों में भी भारी जाम व अफरा-तफरी का माहौल रहता है।

विधायक ने कहा कि इसी रूट पर शहर का उपजिला अस्पताल शाहपुरा स्थित है जिसकी ओपीडी लगभग 1600 तथा गायनिक सेंटर में लगभग 250 महिलाओं की ओपीडी रहती है लगभग 5000 लोगों का आवगमन रहता है। एनएच 48 पर आस-पास का बडा राजकीय अस्पताल होने के कारण सडक दुघर्टनाओं में घायल लोगों को भी उपजिला अस्पताल में ही लाया जाता है। साथ ही अस्पताल से सडक दुर्घटनाओं में घायल किटिकल मरीजों अन्य किटिकल मरीजों व हमारी प्रसूता माता-बहनों को भी को जयपुर रैफर किया जाता है, जिनको जयपुर अथवा अन्य जगह अस्पतालों में ले जाए जाने वाले वाहन यथा एम्बूलेंस वगैरह कस्बे के जाम मे घण्टो फंस जाते है जिसके कारण कई बार लोग अनहोनी घटनाओं के शिकार हो जाते है । कस्बे में आमजन का जीवन यापन करना दुभर हो गया। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, कस्बे वासियों के लिए अच्छी श्वास लेना भी मुश्किल हो गया है।

व्यापारिक गतिविधियां पूर्णतः ठप पड़ी है। थडी-ठेले वाले लोगों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कस्बे के इसी मार्ग पर सिविल न्यायालय तथा उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, पंचायत समिति कार्यालय व अन्य समस्त ब्लॉक लेवल कार्यालय स्थित है। जिसके कारण ऑफिस जाने वाले लोग तथा अपने काम के लिए सरकारी कार्यालय जाने वाले लोग यातायात जाम में फंस जाते है।

विधायक की माँग जायज़ - उपमुख्यमन्त्री दिया कुमारी :-

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक की मांग जायज है। शाहपुरा कस्बे में जाम की स्थिति रहती है। मै स्वयं शाहपुरा होते हुए इस रूट से गई थी तथा मैने स्वयं देखा है कि क़स्बे में जाम की स्थिति रहती है। इसलिए मैं आश्वस्त करती हूं कि कस्बे के बाहर बाईपास निर्माण की फिजीबलटी की जांच करवाकर बाईपास निर्माण की डीपीआर बनाकर शीघ्र बाईपास का निर्माण करवाया जायेगा।

सदन में उठा शाहपुरा के जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पुलिया के निर्माण कार्य का मुद्दा :-

शाहपुरा के जयपुर तिराह व दिल्ली तिराह पुलिया के निर्माण को शीघ्र पुरा करवाने के लिए तथा घासीपुरा कट पर पुलिया निर्माण के लिए भी विधायक ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सरकार ध्यान आकर्षित करे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments