जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) आरएन नोवाल फाउंडेशन जयपुर द्वारा खाटू श्याम जी मेला पदयात्रियों के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय नि:शुल्क दर्द निवारक औषधि तेल वितरण एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दिनांक 5 मार्च से 9 मार्च 2025 तक लगाया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन देवस्थान विभाग जयपुर के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी ने पोस्टर विमोचन करके किया।
शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा एवं डॉक्टर अल्पना शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा में यात्रियों का गर्म पानी से पैरों को प्रक्षालन,भाप स्नान, तेल की मालिश, एक्यूप्रेशर तथा चुंबकीय चिकित्सा आदि के द्वारा उपचार किया जाएगा।
आर एन नोवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रामनिवास नोवाल ने बताया कि शिविर में पदयात्रियों को दर्द निवारक तेल की शिशीयों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा तथा फलों का वितरण भी किया जाएगा |
यह शिविर जयपुर से खाटू श्याम जी के बीच पांच जगह पर लगाया जाएगा | शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर महेश शर्मा, डॉक्टर दीपक ,डॉक्टर अमित तथा उनकी चिकित्सकीय टीम अपनी सेवाएं देंगी |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.