जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आर.एल.सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में ‘शपथ ग्रहण समारोह‘ का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं एन.सी.सी, एन.एस.एस, रोवर रेंजर के विद्यार्थियों ने राजस्थान दिवस की शपथ लेकर, राजस्थान के विकास में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने कहा कि हमें राजस्थान को समृद्व, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित, आत्मनिर्भर बनाने में अपनी आवश्यक सहभागिता प्रदान करनी है, साथ ही हमें राजस्थान की विरासत व विकास को केन्द्र में रखकर राज्य के हर वर्ग के लोगों का सम्मान व सशक्तिकरण करना है।
साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों व कालाडेरा ग्राम के राजकीय सेवानिवृत शिक्षकों ने शपथ समारोह में अपनी महती भूमिका निभाकर, महाविद्यालय के विद्यार्थियों को राजस्थान की स्थापना-इतिहास व चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.