जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राना ने महासंघ प्रदेश सयुंक्त महामंत्री कुन्दन लाल के अनुशंसा से डाॅ.चन्द्रकला गोठवाल को महासंघ में प्रदेश महिला मंत्री नियुक्त किया है। डाॅ. गोठवाल संगठन में हमेशा सक्रिय रहती है।
डाॅ. चन्द्रकला गोठवाल का कहना है कि महासंघ द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं बखूबी निभाऊंगी तथा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करूंगी | संगठन को ओर अधिक मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगी । संगठन के माध्यम से राजस्थान में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी। शिक्षा के क्षेत्र में एक अनोखी पहल तथा नवाचारों के माध्यम से राजस्थान में शिक्षा को अव्वल दर्जे पर लाने का काम करूंगी। शिक्षा से जुड़ी समस्या को महासंघ के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करूंगी | शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करवाने की कोशिश करती रहूंगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.