जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) होटल ओम पैलेस, हीरापुरा पावर हाउस, अजमेर रोड, जयपुर में त्वेषा - द लाइटेड लैंप ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा वार्षिक उत्कृष्टता समारोह "त्वेषा टेनेशियस ट्रॉफी" का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज, संस्था की संस्थापक त्वेषा (17 वर्षीय), रेखा राज, शोभ राज, गंगा देवी, ओ.पी. शर्मा, ममता शर्मा, रीना भालोठिया, बसंत जैन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके पश्चात गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद एक मनमोहक कथक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ रॉक के संस्थापक आशिष महाजन एवं उनकी टीम ने धमाकेदार प्रस्तुति दी, जिसने माहौल में संगीत की नई ऊंचाइयां जोड़ दी। इसके अलावा, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संस्थान के प्रधानाचार्य जितेंद्र नाथ के साथ आए दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने संगीत, नृत्य और ड्राइंग की प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का परिचय दिया, जिससे दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त हुई।
गेस्ट ऑफ ऑनर :-
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें सबसे प्रमुख पंकज ओझा (RAS) थे। उनके साथ आंचल पुरी, प्रीति गोयल, डॉ. श्वेता त्रिपाठी, सुमन ब्यादवाल, ओम भारद्वाज, पूनम खंगारोत, पंकज शर्मा, ममता जायसवाल, तानुज मंगलानी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। सभी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
इनका हुआ सम्मान : -
श्वेता जैन, नीलम विश्नोई, ज़ेबा खान, पूजा शर्मा, किशोर गीथला, रेखा कुमावत, सीमा संधा, ईशा कोहली, सीए ज्योति मिश्रा, शिवानी सिंह बैस, डॉ. दीपा शर्मा, गरिमा नाहर, निशा शर्मा, अंजलि शर्मा, कविता ढलवाल, हिमांशी सिंह, जयंती रामासुब्रमणियन, डॉ. हरवंदन कौर बेदी, ममता जायसवाल, वैष्णवी सुथार, सरोज, निशा सिंह, मीनू सिंह, एडवोकेट हेमचंद तेजवानी, विनीता नौलक्खा, जिया रोचिरामानी, महेश छबरिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.