विधायक मनीष यादव ने सदन में उठाई विभिन्न मांगें

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने सदन में परिवहन विभाग द्वारा एनएच 48 पर सिंधी कैंप, नारायण सिंह सर्किल व चांदी की टकसाल से शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपुतली, बहरोड व दिल्ली की बसों के संचालन में की जा रही कमी को लेकर सदन में मामला उठाया।

विधायक ने कहा कि एनएच 48 पर बड़ी संख्या में शाहपुरा सहित विराटनगर, पावटा व कोटपुतली-बहरोड के लोग अपनें रोजमर्रा के कामों तथा नौकरी पेशा के लिए कन्वेन्श करते है। परन्तु इस मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार परिवहन बसों के संचालन में कमी की जा रही है। जिसके कारण शाहपुरा, विराटनगर व कोटपुतली-बहरोड से जयपुर आने-जाने वालें लोगों को घंटों बस स्टेण्डों पर खड़े रहकर इंतजार करना पडता है। महिलाओं, गर्भवती महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को बसों की कमी के कारण मजबूरन बसों में खड़े-खडें सफर करना पडता है। तथा वाहनों चालकों द्वारा चंदवाजी, मनोहरपुर व शाहपुरा के निर्धारित बस स्टेण्डों पर बसों का ठहराव नहीं है।

विधायक ने कहा कि शाहपुरा आगार में बसों के 47 शिड्यूल संचालन हेतु आंवटित है, परन्तु बसों व स्टॉफ की कमी के कारण वर्तमान में 33 शिड्यूलों का संचालन भी पूर्ण रूप से नही हो पा रहा है। आगार में 12 मिडी बसें तथा 25 एक्सप्रेस बसें अर्थात कुल 37 बसें है, जिनमें से 12 बसें नकारा के नॉर्म्स पूरे कर चुकी है, जिनकें संचालन से सडक दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है। वास्तविकता में चलनें लायक बसें मुश्किल से 25 है। इसलिए सरकार शाहपुरा आगार को अतिरिक्त बसों का आंवटन करे व रिक्त पदों पर पदस्थापन करे। तथा निर्धारित बस स्टेण्डों पर बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जावे।

RSBTDA बस टर्मिनल हीरापुरा से शाहपुरा मार्ग पर बसों का संचालन किया जावे:-

विधायक ने कहा कि राजधानी के दो सो फीट बाईपास अजमेर पुलिया व 14 नंबर से शाहपुरा, विराटनगर व कोटपुतली से बडी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। जिस पर बसों के संचालन के लिए मेरे द्वारा विधानसभा के प्रथम सत्र से लगातार प्रश्नो के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है। सरकार द्वारा 19 नवम्बर 2024 को RSBTDA बस टर्मिनल हीरापुरा से शाहपुरा तक नवीन उपमार्ग भी सृजित किया जा चुका है जिस पर भी बसों का संचालन किया जावे जिससें दो सो फिट बाईपास अजमेर पुलिया व 14 नंबर से चंदवाजी, नवलपुरा, मनोहरपुर, शाहपुरा विराटनगर व कोटपुतली जाने वाले लोगों की राह सुगम हो। 

गोरतलब है कि विधायक द्वारा विधानसभा के प्रथम सत्र  से ही इस मार्ग को रूट सर्जित कर बसो के संचालन की माँग की जा रही थी जिसके फलस्वरूप नवम्बर में विभाग द्वारा रूट सर्जित किया गया था।विधायक ने कहा कि शीघ्र इस पर बसो का संचालन  किया जाना नितांत आवश्यक है। 

शाहपुरा आगार को पृथक से प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियां प्रदान करे :-

विधायक यादव ने कहा कि शाहपुरा आगार की प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियां कोटपुतली डिपो के अधीन है। जबकि कोटपुतली-बहरोड पृथक से जिला बन चुका है तथा शाहपुरा आगार जयपुर जिलें के अधीन है। इसलिए शाहपुरा आगार को पृथक से प्रशासनिक एंव वित्तीय शक्तियां प्रदान की जावे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments