जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगर की प्रसिद्ध जयपुर कल्चरल सोसायटी द्वारा "हजारों ख्वाहिशे ऐसी" " एहसास 7" गज़ल संध्या जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में संपन्न हुई ।
जेसीएस अध्यक्ष कंचन आनंद ने अपनी संस्था के गायक कलाकारों के साथ मिलकर इस ग़ज़ल संध्या को प्रस्तुत किया। मधु नायक ने अपने मंच संचालन से चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ अभिनेत्री एवं नृत्य गुरु उषा श्री, दामोदर तोषनीवाल, ग़ज़ल गायक महेश रजवाड़ा, सुनील राही, जगजीत सिंह के बड़े भाई जसवंत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | शहर के गणमान्य लोगों के साथ अन्य संस्थाओं के एडमिन ने भी कार्यक्रम को सुशोभित किया।
कंचन आनंद के साथ डॉक्टर तनुज मिगलानी, स्तुति आनंद, निशांत तिवारी, शाकिब खान, ममता शर्मा, रेखा रावत,विकी तलवार, रेनू माथुर,दर्शील गुप्ता, मनोज शर्मा, रेनू जैन, डॉ. रवि शंकर माथुर, रणबीर मेहरा, रीता माथुर, मोहित माथुर, डॉ. हनुमान सोनी, डॉ. अशोक शर्मा,अंबे माथुर, विनीत उपाध्याय, डीपी माथुर, प्रियंका गौर, राजेंद्र मित्तल, वर्षा श्रीवास्तव और फतेह अली ने कार्यक्रम में सुरीली गज़लों की प्रस्तुति दी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.