जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन)बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर में रह रहे प्रभुजनों ने हर्बल गुलाल व फुलों से होली खेल कर जस्न मनाया। उदयपुर आश्रम सचिव गोपाल कनेरिया ने बताया कि उदयपुर अपना घर आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के जाने-माने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गोपाल डांगी के मार्गदर्शन में निराश्रित प्रभुजी को हर्बल गुलाल व फुलों से होली खेलाई गई । डांगी ने बताया कि आश्रम में रह रहे निराश्रित प्रभुजी के स्वास्थ् का पुरा ध्यान रखते हुए उन्हें नेचुरल हर्बल गुलाल व फुलों से होली खेलाई गई ताकि उनके स्वास्थ्य पर भी कोई नुक्सान न हो। प्रभुजी भी गुलाल व फुलों संग होली खेलते हुए भजनों और होली गीतों पर खुब झुमे व नाचे ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभुजी ने भगवान की प्रार्थना से शुरू की उसके बाद अलग अलग भजनों पर जेसे आज बिरज में होली रे रसिया, होली खेलन श्याम बरसाने आ जईयो,कैसो चिटक रंग डारियो,काना पिचकारीन मत मार मेरे घर सांस लड़ेगी जैसे ब्रज वासिन के अलग अलग भजनों पर प्रभुजी नाचते झुमते हुए एक दूसरों के गुलाल व फुलों से होली खेलते हुए बड़े हर्षोल्लास से होली मिलन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह, सेवा साथी रोहित कुमार, विश्वेंद्र सिंह , उदय सिंह एवं सन्जय डांगी यश डांगी आदि ने पुर्ण सहयोग प्रदान किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





