जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
बेंगलुरु (संस्कार सृजन) राजस्थान परिषद् बेंगलुरु के निर्देशन में लेडीज़ विंग द्वारा आयोजित गणगौर उत्सव का कार्यक्रम अहम् भवन विजयनगर में किया गया। राजस्थान परिषद् लेडीज विंग की संयोजिका रुचिका पटावरी ने सभी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में ग्रुप डांस, बेस्ट ड्रेस फैशन शो, लक्की ड्रॉ, घूमर डांस, और लोक गीतों जैसे आकर्षक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस की प्रस्तुति बहुत सुंदर रही थी जिसमें से पहले स्थान ‘द गवर वाइब्स’ द्वितीय स्थान ‘देशी स्वैगर्स’ एवं तृतीय स्थान ‘गणगौर सखियाँ’ को मिला। बेस्ट ड्रेस फैशन शो में प्रथम शरद बैद, द्वितीय मोना आंचलिया एवं तृतीय सपना तातेड रहीं। मुंबई की आर्टिस्ट राधा जी बागरी ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए । लक्की ड्रॉ विजेता पुनीता दुगड़ , सीमा छाजेड़ रहें।
गणगौर कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एवं मुख्य अतिथि गुलाब देवी प्रमिला छाजेड़ और सरिता श्वेता लोढ़ा ने सब का उत्साह बढ़ाया। निर्णायक प्रचिता सिंघी एवं मृदुला बाफना का कार्य सभी पार्टिसिपेंट्स ने सुपर परफॉर्मेंस से काफी चुनौतीपूर्ण बनाया |
इस उत्सव के सफल आयोजन में श्वेता लूनिया, रेशु बैद,आरती बोरर , निकिता नाहटा ,श्वेता लोढ़ा , प्रेम बैद, बिना कोठारी, और स्वीटी छाजेड़ का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का मंच संचालन सहसंयोजिका मीनाक्षी बेगवानी और मेघा भंसाली ने सफलता पूर्वक संचालन किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.