जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ/जयपुर (संस्कार सृजन) मोरीजा रोड़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई । प्रतियोगिताओं की शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता से शुरू की गई | प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार ने टॉस से खेल प्रतियोगिता को शुरू किया तथा जीवन में खेल की महत्त्वता को समझाया और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।
खेल प्रतियोगिताओं का संचालन खेल प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने किया। कबड्डी में फाइनल में बी.ए. अंतिम वर्ष व बी.ए. प्रथम वर्ष के बीच खेल गया जिसमें बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्राएं विजय रही | बी.ए. अंतिम वर्ष की कप्तानी पूजा जाट और बी.ए. प्रथम वर्ष की कप्तानी रोहित यादव ने की।
कबड्डी के पश्चयात बैडमिंटन प्रतियोगिता करायी गई जिसमें छात्रओं की युगल स्पर्धा के फाइनल में मनीषा शर्मा बी.ए. अंतिम वर्ष व पूजा जाट बी.ए. अंतिम वर्ष से विजयी रही। खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में डॉ. रामधन सैनी, सह आचार्य डॉ. उमेश कुमार रहे, महाविद्यालय के श्रीराम डूडी, शिव सैनी और अन्य शिक्षकगण व कर्मचारी सहयोग हेतु उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.