वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं एनएसएस के विशेष सात दिवसीय शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज रहे, जिन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर सुमन भाटिया व अन्य संकाय सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।


महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन भाटिया ने स्वागत भाषण व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | साथ ही विधायक के समक्ष महाविद्यालय की आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिसे विधायक ने गंभीरता से सुना और शीघ्र ही इन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद रजत विश्नोई सहित विकास समिति के सदस्य विनोद मुदगल, राजकुमार पाठक और अनेक गणमान्य नागरिक प्रकाश गुप्ता, जे.के. आड़वानी, साधुराम तोतलानी आदि ने अपना उदबोद्धन दिया। 

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के उन विद्यार्थियों सम्मानित किया गया, जिन्होंने सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में विभिन्न सह-शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधायक द्वारा मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

विधायक ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को 9+3 = 12 स्कूटी वितरित की | साथ ही राज्य सरकार की दूसरी फ्लैगशिप योजना उड़ान के तहत स्थानीय नोडल महाविद्यालय में छात्राओं को निशुल्क सेनेटेरी नेपकिन भी वितरित किये, जिससे छात्राओं में राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्हें प्रोत्साहन मिला। यह कदम सरकार की तरफ से छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण था।

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन एवं समाज सेवा का भाव ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। एनएसएस जैसी योजनाएं युवाओं को समाज सेवा से जोड़ती हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की सभी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। यह महाविद्यालय शिक्षा, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों का अद्भुत केंद्र है। यहां के विद्यार्थी न केवल शिक्षा में अपितु समाज सेवा एवं नेतृत्व के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किए जाने और स्कूटी प्राप्त करने पर छात्राओं में अत्यधिक उत्साह एवं गर्व का वातावरण बना। छात्राओं ने कहा कि यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का भी आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर में विद्यार्थी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे व स्वच्छता अभियानए पर्यावरण संरक्षणए महिला सशक्तीकरण जागरूकता अभियानए गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान आदि कार्यक्रमों पर विशेष बल रहेगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. संगीता चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को कुशलता से संचालित करते हुए अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रो. नीलम शर्मा ने विधायक सहित सभी अतिथियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों, अभिभावकों, पत्रकार बंधुओं एवं स्थानीय प्रशासन, विद्यार्थियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम के रूप में सदैव याद रखा जाएगा।

इस में कार्यक्रम स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ पी मीणा, प्रो. अली हसन प्राचार्य रेलमगरा व नजदीकी विद्यालय से प्राचार्यगण व स्थानीय  महाविद्यालय के प्रो. स्नेह शर्मा, प्रो. विनोद कुमार बैरवा, डॉ. कविता साहनीए डॉ. अजीत चौधरीए डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. अजय कुमारए डॉ. विवेक कुमार चूलेटए डॉ. महेश निठारवाल, सुबिता, निर्मला बंसल, नरेंद्र कुमार शर्मा (सहायक लेखाधिकारी),देवकीनंदन शर्मा (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, अजय महावर,शबाना बानो, एनएसएस के स्वयंसेवक, स्काउट्स, रोवर व रेंजर व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments