जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के सब्जी मंडी के पास अग्रवाल धर्मशाला स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह को लेकर आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
कथा आयोजक सत्यनारायण सर्राफ व यज्ञ दत सर्राफ ने बताया कि 2 फरवरी को प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर से सुबह 8 बजे 108 महिलाओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत कल से शुरू होगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक कथा वाचक पंडित रामबाबू शास्त्री के द्वारा की जाएगी। जिसको लेकर समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है।
कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मंडल, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, श्री अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ चौमूं, श्री राम नवयुवक सुंदरकांड मंडल चौमूं, बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ चौमूं , श्री राधे कृपालु प्रेम रस मंडल चौमूं के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बारी, कावडिया संघ के मंत्री अशोक पारीक, व्यवस्थापक राजेंद्र गुलिया, अश्विनी शर्मा, पार्षद सुनील अग्रवाल, हर्ष शर्मा, देव सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.