जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रही हैं। यह भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पूर्ण बजट है। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट भाषण पेश कर रही हैं। दिया कुमारी ने मुफ्त बिजली, सड़कों और सरकारी नौकरियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगजनों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए मासिक कर दिया गया है। जयपुर में मेट्रो के विकास की भी घोषणा की गई है।
- राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर लाया गया है। 9600 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण किया गया है।
- दिया कुमारी ने कहा- शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की घोषणा करती हूं, इस योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से 5830 करोड़ रुपए की लागत से काम किए जाएंगे। गर्मियों में पेयजल की दिक्कत ना हो इसके लिए 1000 ट्यूबवेल 1500 हैंडपंप की घोषणा करती हूं।
- प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस 6400 मेगावॉट अतिरिक्त उत्पादन की घोषणा करती हूं। 50 हजार कृषि और 5 लाख घरेलू कनेक्शन की घोषणा करती हूं |
- निशुल्क बिजली का लाभ और बढ़ान के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करती हूं। जिन अल्प आय वाले लोगों के घर पर सोलर प्लांट की जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव |
- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पेजयल विभाग में 1050 पदों पर भर्ती की जाएगी।
- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- 2750 किलोमीटर के 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। इन पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। 21 हजार किलोमीटर नॉन बैचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए 6 हजार करोड़ रुपए का प्रवाधान किया गया है। हर विधानसभा में 10-10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाने की घोषणा करती हूं। मरूस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को 2 साल में डामर सड़कों से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंटेड अटल पथ का निर्माण कराया जाएगा। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों के काम हाथ में लिए जाएंगे। प्रदेश के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। जयपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जयपुर में जगतपुरा वैशालीनगर में मेट्रो के विस्तार के लिए डीपीआर का निर्माण किया जाएगा।
- उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में 500 नई बसों की व्यवस्था की जाएगी।
- ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 3400 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा। स्वामित्व योजना के तहत सभी गांवों का ड्रोन सर्वे करके 2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे।
- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6 हजार लोगों को हवाई जहाज के अतिरिक्त 50 हजार बुजुर्गों को स्लीपर की बजाय एसी कोच में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
- राज्य में स्थिति मंदिरों के लिए 101 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार किया गया। पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7500 रुपए किए जाने का प्रस्ताव। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 975 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।
- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- युवाओं के रोजगार के लिए सरकारी विभागों में अगले साल 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा करती हूं। रोजगार मेले का आयोजन और नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र में 1.50 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाए जाने की घोषणा की गई है।
- हाईवे पर मौजूद ट्रॉमा सेंटर्स का विकास किया जाएगा इसके लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान। 25 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे।
- बुजुर्ग, विधावा, एकल नारियों, दिव्यांग, लघु-सीमांत किसानों के पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए किया जाएगा।
- लखपति दीदी की श्रेणी में आने वाली स्वंय सहायता समूहों के सदस्यों को 2.25 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी के ब्याज पर 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। आगामी साल 3 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
- इस साल मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि में वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।
- गोबर गैस प्लांट के लिए सबसीडी दी जाएगी। कृषि विकास योजना के लिए 1350 करोड़ रुपए के काम कराए जाएँगे । 75 हजार किसानों को तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा।
- वित्त मंत्री ने कहा कि राजस्थान व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी। क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के लिए 900 करोड़ का प्रवाधान।
- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में 1.25 लाख घरों तक गैस पाइप लाइन पहुंचाई जाएगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.