जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों की आर्थिक मदद की | ग्राम चारणवास, पंचायत सिंगोद खुर्द निवासी राजेंद्र कुमार बुनकर कालाडेरा थाने में सिपाही पद पर कार्यरत था। राजेंद्र की 8 फरवरी 2025 को लंबी बीमारी के उपचार के बाद 32 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी।
सिपाही की असामयिक मृत्यु पर जयपुर ग्रामीण पुलिस महकमे ने संयुक्त रूप से मिलकर मृतक की पत्नी इंदुबाला एवं बच्चों को 7 लाख 71000 की आर्थिक मदद कर परिवार को संबल प्रदान करने की अनुकरणीय पहल की। ।
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी यातायात नारायण शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक वृत गोविन्दगढ़ राजेश जांगिड़ ,थाना इंचार्ज कालाडेरा बाबूलाल मीणा सहित अनेक पुलिस कर्मियों ने परिजन के घर पहुंच कर यह राशि स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक लौच्छिब, धोबलाई सरपंच रमेश चंद्र शर्मा की उपस्थिति में समाज एवं गांव के गणमान्य नागरिकों के सामने भेंट की।
इस अवसर पर ग्राम के अर्जुन सिंह चारण, शिक्षाविद् अनिल कुमार मीणा ,शिक्षाविद् अशोक कुमार, चौथमल यादव ,वार्ड पंच रमेश सेठी, रणमल बुनकर, पीसी बुनकर, नरेश बुनकर, वृद्धि चंद्र बुनकर जगदीश प्रसाद बुनकर सहित मृतक के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे । परिवार की आर्थिक मदद करने पर सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक लोच्छिब ने पुलिस प्रशासन की पहल को अनुकरणीय एवं सराहनीय बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.