जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत बस स्टैंड पास स्थित बाबा भूधर दास की तपोस्थली पर रविवार को मंदिर महंत गंगा दास महाराज एवं यज्ञाचार्य आचार्य पंडित गजानंद शास्त्री के सानिध्य में 50 वां वार्षिक मेला व श्रीराम पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन हुआ।
सुबह से ही मेला स्थल पर श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने बाबा के धुणे के ढोक लगाकर खुशहाली की कामना की। श्रीराम पंचकुंडीय यज्ञ में यज्ञाचार्य आचार्य पंडित गजानंद शास्त्री के व उनकी टीम के नेतृत्व में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ यजमानों से आहुतियां दिलाई। मेले में पहुंचे गोविंदगढ़ पंचायत समिति सदस्य एवं कालाडेरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष लाल चंद यादव ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से कलयुग का प्रभाव कम होता है। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर क्षेत्र की व परिवार जनों की खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर महंत गंगादास महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए | महंत ने बताया कि मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई। दूर - दरार से आए हुए साधु- संतों का भी सम्मान किया । इस दौरान सरपंच प्रभु नारायण यादव, रामगोपाल मीणा , कोषाध्यक्ष विष्णु दत जांगिड़ , किसान नेता राधेश्याम शर्मा, पूर्व वार्ड रामलाल यादव, बलदेव बागड़ा, श्रवण कुमार बुरा , रामस्वरूप डागर, पूर्व सरपंच बाबूलाल जडवाल , रामविलास मीणा , भगवान सहाय शर्मा, उज्जवल यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।
मेले में हस्तेडा बिजली ग्रिड के प्रभारी मय स्टॉफ व आलीसर पंचायत के प्रशासन ग्राम विकास अधिकारी , गोविंदगढ़ थाना अधिकारी मय स्टॉप सहित, हस्तेडा चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद चौधरी,कांस्टेबल रामस्वरूप सहित पुलिस कर्मी सुबह से ही अपनी सेवा में रहे | आलीसर हल्का पटवारी, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, पशु चिकित्सालय के प्रभारी आदि प्रशासन द्वारा मेले में सेवाये दी ।
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.