जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) लोकजन सेवा संस्थान के पांच दिवसीय महाराणा भूपाल सिंह जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार मे आयोजित कवि सम्मेलन मे वरिष्ठ कवि पुरुषोत्तम पल्लव, भवानी शंकर गौड़, शायर इक़बाल सागर, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. हिम्मत सिंह उज्जवल सहित अन्य कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाऐ सुना श्रोताओं का दिल जीत लिया |
डॉ. विमल शर्मा की सरस्वती वंदना से शुरू हुए काव्य पाठ मे भवानी शंकर गौड़ , पुरुषोत्तम पालव व इक़बाल सागर ने महाराणा भूपाल सिंह को नजदीक से देखने व जानने के अहोभाग्य से ओत प्रोत समकालीन परिदृश्य की रचना सुना उस युग की सैर कराई, तो मधु अग्रवाल ने मेवाड़ की वीरांगनाओ का सुन्दर चित्रण किया व हिम्मत सिंह उज्जवल ने राजस्थानी भाषा का यशोगन करती कविता पर खूब वाह वही पाई|नये उभरते गुलज़ार अहमद, महोम्मद फरुख, ओमान, डॉ. अनिल शर्मा की प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा |
इस अवसर पर हिम्मत सिंह उज्जवल को राजस्थानी लेखन एवं राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के 30 वर्ष के संघर्ष के लिये "उदय सिंह सम्मान" दिया गया जिसमे प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद राशि प्रदान की गयी | संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने की व विशिष्ट अतिथी ब्रिगेडीयर डॉ. सवाई सिंह जेतावत व प्रो. मिश्री लाल मांडोत थे | डॉ. जय राज आचार्य ने संस्थान का परिचय व आलेख प्रस्तुत किया, संचालन महासचिव जय किशन चौबे ने किया व दिलीप रावत ने आभार व्यक्त किया |
मनोहर मुंदडा, डॉ. जे के ओझा, डॉ. रमाकांत, डॉ. राजेंद्र नाथ पुरोहित, सुनील त्रिपाठी, राजमल चौधरी, इंद्र सिंह राणावत, उर्मिला त्रिपाठी, सपना वर्मा आदि का कार्यक्रम कोई सफल बनाने मे विशेष सहयोग रहा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.