जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) शाहपुरा क्षेत्र में लगातार हो रही चारियों की घटनाओं के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी के साथ सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नाथूलाल सैनी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगानें में नाकाम साबित हो चुका है।
कांग्रेस कार्यकताओं रविवार को मण्डी तिराह से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने तक गये तथा पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण के नाम थानाधिकारी सुगन सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में आये दिन चोरी, मवेशी चोरी, वाहन चोरी तथा लूट-पाट की घटनाएं बढती जा रही है जिन पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं हैं तथा ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि के समय गस्त लगाई जाती है। पुलिस का आसूचना तंत्र बहुत बहुत कमजोर है। साथ ही क्षेत्र में पिछलें 10 दिन में तीन जगह चोरी की घटनाएं हो गई।
गौरतबल है कि गत दिनों खोरी निवासी अयुब मंसूरी की 16 फरवरी को 8 बकरिया चोरी हो गई थी उसकें बाद गुरुवार को देवन निवासी रामनारायण की 23 बकरियां चोरी गई तथा गत शनिवार की रात खोरी निवासी भंवरलाल सैन के घर चोरी का प्रयास किया किया परन्तु जाग होनें से चोर नाकाम हो गये तथा खोरी निवासी लीलाराम, रामू, व मालीराम, राहूल प्रजापत के लाखों की गहने, नकदी तथा 1 मवेशी चुरा ले गये। परन्तु पुलिस प्रशासन फिर भी इन चोरियों से कोई सबक नहीं ले रहा है तथा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। जिन पर पुलिस प्रशासन का कोई अंकुश नही है।
पूर्व चेयरमैन बद्री सैनी ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन चोरियां हो रही है। साथ ही चोर लोगों के घरों के कुंदी लगाकर दादागिरी से चोरी कर रहे है। तथा क्षेत्र में चोरी, तस्करी, नशा के बडा करोबार चल रहा है। परन्तु पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है।
पूर्व पार्षद मुकेश खुडानिया ने बताया पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण & चोरो के हौसलें बुलंद हो रहे है तथा लगातार अपराधिक घटनाएं बढती जा रही है। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा चोरियों पर अंकुश नही लगा तो जल्द ही पुलिस प्रशासन को बड़ें जन आकोष का सामना करना पड़ेंगा।
विरोध प्रर्दशन के दौरान पूर्व चेयरमैन प्रेमदेवी, पूर्व संरपंच अर्जन मोहनपुरिया, सरपंच रवि सैनी, पार्षद रामवातार, विकम, असमल, घनश्याम, बनवारी मीणा, सुरेश सैनी, ईमरान, विशाल, निहाल, लोकेश हीरालाल, मूलचंद रामनारायण, रामेश्वर, राजु, अर्जन आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.