जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) टाइम बैंक आफ इंडिया उदयपुर इकाई की मासिक मीटिंग व मेडिकल कैंप का आयोजन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में राहुल अग्रवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ | एडमिन के के गुप्ता, केके शर्मा, डॉ. एम ज़ी वार्ष्णेय, प्रो. विमल शर्मा व एमके माथुर ने राहुल अग्रवाल का ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया |
इस मेडिकल कैंप मे उपस्थित 112 वरिष्ठ सदस्यो की नि:शुल्क इको स्क्रीनिंग व ईसीज़ी, चेस्ट एक्स रे, एबडामीनल सोनोग्राफी, कम्पलीट ब्लड एंड यूरिन एनालिसिस सहित महिलाओं का मेमोग्राफ व पेप स्मीअर टेस्ट कर उनमे संभावित व्याधियों से अवगत कराया |
अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा की यह उनका सौभाग्य है कि आज वरिष्ठजन हितार्थ समर्पित विभूतियों का हेल्थ चेक कर उनको निरोगी रखने मे हमारा प्रतिष्ठान सहयोग कर पाया | उन्होंने घोषणा की कि आपातकालीन परिस्थिति में परिजन अभाव के कारण टाइम बैंक के सदस्य अगर पेशेंट के पास रात्रि में रुकेंगे तो उनको इस मानव सेवा के दौरान रहने खाने कि व्यवस्था हमारे अस्पताल की ऒर से नि:शुल्क मुहिया कराई जाएगी क्योंकि मानव सेवा चिकित्सकीय सेवा से श्रेष्ठ है |
"दिनचर्या बदलाव से पायें स्वस्थ जीवन" विषय पर वार्ता प्रस्तुत करते हुए मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जयेश त्रिवेदी ने कहा कि दुर्भाग्य से भारत मधुमेह कि राजधानी कहलाने लगा है जिसे काफ़ी हद तक सही दिनचर्या व खानपान से नियंत्रण मे रखा जा सकता है | इनमे प्रतिदिन 30 मिनिट चलना, 3 ग्राम तक ही नमक खाना , 6 से 7 घंटे सोना, संतुलित आहार, वासा युक्त व गरिष्ठ भोजन से परहेज, शवासान / सरवांगसन या अन्यत्र आसान, योग व ध्यान काफ़ी प्रभावी है | वार्ता के अंत में सदस्यों के सेहत सम्बंधित सभी शंकाओं का डॉ. त्रिवेदी ने निराकरण किया |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सभी सदस्य सवेरे 8 बजे भूखे पेट जाँच करने उपस्थित हुए | यहाँ 15 डॉक्टर्स व तकनीशीयनों ने सैंपल लिए | 9 बजे नाश्ते के पश्चात् परिक्षण जारी रहे | सेहत वार्ता व मासिक मीटिंग में नये सदस्यों का स्वागत किया गया | मंच से पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का मेडिकल कैंप व मीटिंग स्पोंसर करने के लिए आभार व्यक्त किया गया |
आयोजन को सफल बनाने मे अमन अग्रवाल, शरद कोठरी, शंकर सुखवाल, के के गुप्ता, एम के माथुर, के के शर्मा, डॉ. एम जी वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा | सुरुचि भोज से कार्यक्रम का समापन हुआ |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.