जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जिला प्रशासन द्वारा मंदिर ठिकाना गलता जी के विकास लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। गलता मंदिर की व्यवस्थाओं को सुद्दढ़ एवं चुस्त-दुरुस्त करने के लिये जिला प्रशासन ने गलता मंदिर परिसर एवं घाट के बालाजी पर 15 नाइट वीजन तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। कैमरों के द्वारा अब जिला प्रशासन द्वारा वहां होने वाली सम्पूर्ण गतिविधियों पर अपनी नजर रख सकेगा।
नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) आशीष कुमार जयपुर ने बताया कि गलता तीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये तथा मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी के लिये पूरे परिसर एवं घाट के बालाजी मंदिर को सीसीटीवी से युक्त किया जा रहा है। कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाकर पूरे परिसर की निगरानी सुनिश्चित की जायेगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.