जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्री एकलिंग दीवान व स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज प्रमुख महाराणा भूपाल सिंह कि 141वीं जन्म जयंती पर लोकजन सेवा संस्थान द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रमों कि अंतिम तैयारी बैठक अध्यक्षता डॉ. देव कोठारी व् ब्रिगेडियर डॉ. सवाई सिंह जैतावत के मुख्य अतिथित्य में आयोजित हुई |
कार्यक्रम विवरण देते हुए महासचिव जय किशन चौबे ने बताया कि शनिवार 22 फ़रवरी प्रातः मोहता पार्क स्थित महाराणा भूपाल सिंह कि प्रतिमा पर पंचगव्य अभिषेक, 23 फ़रवरी दोपहर 2.30 बजे श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार मे कवि सम्मलेन, 24 फ़रवरी को प्रातः गायत्री शक्तिपीठ सर्वऋतू विलास मे हवन - यज्ञ, 25 फरवरी को 11 बजे राजस्थान साहित्य अकादमी मे पुष्पांजलि व सम्मान समारोह, व 26 फ़रवरी को मूक बधिर व अंध विद्यालय के छात्रों मे फल व प्रसाद वितरण |
संस्थान अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि 25 तारीख़ के मुख्य समारोह में उमराव सिंह ओस्तवाल, ब्रिगेडियर डॉ. सवाई सिंह जेतावत, प्रो. लक्ष्मी लाल धाकड़, डॉ. प्रेम भंडारी सहित 23 विभूतिओं का सम्मान एवं ठाकुर अमर चंद बड़वा पर प्रथम प्रामाणिक पुस्तक का विमोचन होगा जिसके आलेख लेखकों का भी सम्मान किया जायेगा |
तैयारी बैठक में डॉ. राजेंद्रनाथ पुरोहित, डॉ.जयराज आचार्य, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. जे के ओझा, मनोहर लाल मुंदडा, हाजी सरदार महोम्मद, नरेंद्र उपाध्याय, ओम प्रकाश माली, राजमल चौधरी, उषा शर्मा, रानी पोरवाल, प्रियंका सिंग, रुपाली जैन, मंगला देवी उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.