जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन)अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर पूरे भारतवर्ष में रह रहे समाज के बीच सदस्यता अभियान का आगाज करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे व राष्ट्रीय सचिव कैलाश ञिवेदी ने बताया कि 100 वर्ष पुरानी इस संस्था को मज़बूत कर समाज को आगे बढाया जावेगा।
भीनमाल में 28 व 29 दिसम्बर 2024 को हुए विशाल सम्मेलन में हजारो की संख्या में उपस्थित समाज जनो ने व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के संकल्प के साथ पूरे भारत में इस संस्था को आगे बढ़ाया जा रहा है। सूरत, बम्बई, पूना, बैंगलोर, मारवाड़, कलकत्ता, मेवाड़ 45 खेड़ा सहित पूरे भारत में संस्था की ईकाईयो को मजबूती के साथ आगे बढाया जावेगा ताकि समाज का विकास तीव्र गति से हो व व्याप्त कुरीतियों प्रीवेडिग, हल्दी रस्म, पेरावणी, दस्तुर, रिंग सेरेमनी आदि पर अंकुश लगे। समाज स्तर पर सामूहिक आयोजन किये जावेगे ताकि समाज के लाखो रुपये की बचत हो सकें।
इसी कड़ी में श्रीमाली ब्राह्मण समाज महामंदिर जोधपुर द्वारा भीनमाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन "मंथन 2024" में समाज हित में लिए गए निर्णयों पर पालना सुनिश्चित करने हेतु कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय कर निर्णयों को प्रत्येक समाज बंधु तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि भीनमाल में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन मेः इन कुरीतियों पर अंकुश हेतु जोधपुर, सूरत, बम्बई, मेवाड़, मारवाड़, मालवा में समाज की विभिन्न संस्था संगठनो ने बैठक कर निर्णय की क्रियान्वित हेतु ठोस प्रयास किये जा रहे है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.