जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चीथवाडी स्थित राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय को आचार्य में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं सहित ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय दो दशकों से संचालित है | सन् 2000 में इस महाविद्यालय को वरिष्ठ उपाध्याय से क्रमोन्नत करके शास्त्री का दर्जा दिया गया था लेकिन आज दो दशक बीत जाने के बाद भी आचार्य का दर्जा नहीं मिला जिससे चौमूं विधानसभा क्षेत्र के आस-पास के विद्यार्थियों को शास्त्री उत्तीर्ण करने के बाद चौमूं विधानसभा क्षेत्र से बाहर दूर-दराज के आचार्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है | यही नहीं आचार्य महाविद्यालय दूर होने के कारण कई छात्राओं को तो माता-पिता काॅलेज छुड़वा देते हैं,क्योंकि विद्यार्थियों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपने बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं करा पाते हैं | क्षेत्र की आम जनता को काफी लंबे समय से महाविद्यालय को क्रमोन्नत होने की आस लगी हुई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए मुख्यमंत्री व संस्कृत शिक्षा मंत्री से मिलकर उक्त महाविद्यालय को शास्त्री से आचार्य में क्रमोन्नत करवाया जाएगा।
इस दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.कैलाश चंद्र बुनकर,चौमूं विधानसभा के आईटी संयोजक प्रहलाद डागर,पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष घनश्याम कान्देल,श्रवणी माता चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर,कैलाश चंद्र गोलाडा,उतम शर्मा,ओमप्रकाश बुरी,ओमी डागर,गोपाल तालड,कानाराम घासल,प्रकाश जाट,अशोक जांगिड़,विष्णु सेन,मीनू सोनी सहित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.