जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) माघ पूर्णिमा पर नगर परिषद चौमूं के वार्ड संख्या 36 मोरीजा रोड कृष्ण कॉलोनी स्थित हंस नगर में भगवान द्वारकाधीश एवं मीन भगवान मंदिर में महंत रामचरण दास महाराज ने भगवान की पूजा अर्चना कर श्रृंगार किया | इससे पूर्व प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल, दूध, दही व घृत से पंचामृत स्नान करवाया | इसके बाद भगवान को पोशाक में आभूषण धारण करवा कर मंगला आरती की |
इस अवसर पर शिक्षाविद सुभाष मीणा, जगदीश प्रसाद ,मालचंद कुलदीप, बाबूलाल, बनवारी लाल, नवरत्न चोपड़ा, बाबूलाल रेवड वाला, मालीराम यादव, राहुल, विक्रम पवार, सुनील कुमार शर्मा, प्रिया शर्मा, शंकर लाल सैनी ,सुरेश सोनी, नीलकमल खटोलिया, अरविंद ,रतनलाल योगी, एडवोकेट राहुल यादव ,महेश शर्मा, सोहन पारेख सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे |
इसी प्रकार सामोद रोड स्थित श्री बंधेश्वर हनुमान जी के मंदिर में पुजारी सुनील कुमार शर्मा के सानिध्य में हनुमान जी को सुनहरी चोला धारण करवा कर विशेष श्रृंगार किया गया | इस अवसर पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल सतरावला, शशी शर्मा, अंकित शर्मा ,अभिषेक सैनी, गोपाल प्रजापत, विजय प्रजापत, साजन सैनी आदि मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.