जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अनुशंसा पर जिला प्रशासन जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस ) की पहल "सक्षम जयपुर" अभियान के तहत चलाये जा रहे गुड टच बैड टच कार्यक्रम के द्वितीय फेज मे पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या 5 मानसरोवर और पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रम संख्या 7 आमेर जयपुर मे उप निदेशक महिला अधिकारिता उपनिदेशक राजेश डोंगीवाल की देखरेख में इनाया फाउंडेशन की और से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ जागरुकता कार्यक्रम में दोनों विद्यालय के करीब 2000 छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण कार्यक्रम क़े माध्यम से पॉक्सो एक्ट 2012 , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल विवाह उन्मूलन, वेर्चुअल टच, पासवर्ड जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गई |
फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क़े अलावा ग्रामीण क्षेत्र क़े बस्सी, चाकसू,जमवारमगढ़, आंधी चाकसू, सांगानेर, चौमू, सांगानेर, आमेर,मनोहरपुर,झोटवाड़ा, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटखावदा, माधोराजपुरा, कोटपूतली, पावटा,दूदू, गोविंदगढ़,फागी, बगरु झोटवाड़ा,जालसू,शाहपुरा, सांभरलेक, विराटनगर, मनोहरपुर क़े लगभग 40 विद्यालयों के 45,000 छात्र छात्राओं को सन्देश दिया जा चुका है | करीब 15000 बच्चों तक पहुँच कर कानून की जानकारी देने का लक्ष्य है |
इस अवसर पर मौजूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय न 5 मानसरोवर प्राचार्य राघवेंद्र लालसलतानिया,वाईस प्रिंसिपल के आर मीना, महिला अधिकारिता विभाग सुपरवाइजर प्रियंका भारद्वाज एवं पीएम श्री विद्यालय क्रम संख्या 7 आमेर प्राचार्य प्रदीप चौधरी महिला अधिकारिता सुपर वाइजर, अनीता चौधरी एवं विद्यालय के स्टॉफ मेंबर्स ने जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग का आभार व्यक्त किया |
प्रशिक्षण कार्यक्रम को इनाया फाउंडेशन सचिव नितिशा शर्मा टीम कोर्डिनेटर विनय मित्तल , ट्रैनर योगेंद्र सैन, ट्रैनर रोहित शर्मा , अर्पण भट्ट ,दीपक, वीरेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम में बच्चों से प्रश्न भी पूछे गए, जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.