जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान आवासन मण्डल की प्रताप नगर आवासीय योजना को बसे हुये लगभग 25 वर्ष से अधिक समय हो गया है जिसके कारण कॉलोनी में आये दिन सीवर लाईन के जाम होने समस्या पैदा होती रहती है। जिससे कॉलोनीवासी बहुत ही परेशानी हो रहे है।
नाागरिक विकास समिति की अध्यक्ष माया देवी ने बतलाया कि कॉलोनी में पिछले महिनों से विभिन्न मकानों के सामने स्थित सीवर लाईन के मैन हॉल अवरूद्ध हो जाते है जिनके कारण सीवर जाम हो जाती है और सीवर लाईन का गन्दा पानी सड़कों पर फेलता हुआ इण्डियन ऑयल गैस पाईप लाईन की खाली पड़ी जमीन पर इक्ठा होकर तालाब का रूप धारण कर लेता है। कच्ची मिट्टी में बदबूदार मलबे के रूप में एकत्रित हो जाने के आसपास के घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही सीवर लाईन का गन्दा पानी सड़कों पर भरे रहने से आमजन को घर से ही अपनी नाक मुह बन्द करके गुजरना पड़ता है।
अध्यक्ष नागरिक विकास समिति द्वारा बतलाया गया कि कॉलोनी में सीवर लाईन के बार बार जाम होने कॉलोनी में कई स्थानों पर सीवर लाईन पंचर की मरम्मत करवाये जाने हेतु नागरिक विकास समिति सदस्यों तथा कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार स्थानीय पार्षद महोदया तथा जगतपुरा जोन कार्यालय में व्यक्तिशः मिलकर समस्या के समाधान करवाये जाने हेतु निवेदन किया जा चुका है किन्तु जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कॉलोनी की इस ज्वलंत समस्या के स्थायी समाधान हेतु कोई ठौस कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। नगर निगम टीम द्वारा बार -बार शिकायत करने पर शिकायत के कई दिनों बाद केवल मात्र खानापूर्ति कर ली जाती है और 5 से 10 दिनों बाद ही कॉलोनी में फिर से सीवर लाईन जाम हो जाती है। नतीजन कॉलोनी के सीवर लाईन जाम की समस्या जहाँ की तहाँ है ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.