जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) श्रीमेवाड सगसजी लोकसेवा संस्थान, फेडरेशन ऑफ एनजीओ, सकल राजपूत महासभा के संयुक तत्वावधान में आज साल्यान परिसर में, माँ सरस्वति की सेवापूजा आराधना के साथ ऋतू परिवर्तन बसंत महोत्सव मनाते हुए सकल राजपूत महासभा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने माँ जीवन में माँ सरस्वति माताजी के शिक्षा संस्कार ज्ञान की आवश्यकताओं पर विचार व्यक्त किये |
कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ जनसमाज धर्म सेवी आनंन्दीलाल जैन में कि इस अवसर पर चित्तोडा हस्त शिल्प कलाकेन्द्र के डॉ.चन्द्रप्रकाश चित्तोडा द्वारा निर्मित माँ सरस्वति माताजी की लघु पुस्तिका का विमोचन- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर से सेवानिवृत्त वरित निजी सचिव अशोक शुक्ला मैकिया ने किया अहगानकारी संस्थान के कुं. विजय सिंह कच्छवाहा ने किया ।
आकाशवाणी से सेवानिवृत्त वरिष्ठ जन समाज धर्म सेवीं ओमप्रकाश सिंह कच्छवाहा ने सराहनीय लेखा के लिये धन्यवाद ज्ञापित दिया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.