जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आपका नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है इसी सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए आज के इस वैश्विक दौर में लॉयन्स क्लब जयपुर हवामहल ने बिज़नेस कनेक्ट की स्थापना की जिसके द्वारा लॉयनवाद की मूल भावना सेवा के साथ साथ बिज़नेस को भी बढ़ाया जा रहा है |
चेयरमैन कैलाश खंडेलवाल और अंकित खंडेलवाल ने बताया कि बिज़नेस कनेक्ट के यूनिक आइडिया के माध्यम से विश्व भर में फैले लाखों लॉयन मेंबर्स इससे जुड़ते जा रहे हैं और विगत कई महीनों में बिज़नस कनेक्ट के मेंबर्स द्वारा लाखों -करोड़ों रु के व्यापार को एक दूसरे को रेफ़र किया जा चुका है |
चीफ़ एडवाइज़र डॉ. एके भार्गव और कैलाश चंद गुप्ता ने बताया कि बिज़नेस कनेक्ट की मीटिंग हर महीने के तृतीय रविवार को नियमानुसार आयोजित की जाती है | इसमें जल्द ही देश के हर शहर में नए चैप्टर्स और चेयरमैन की नियुक्ति भी की जाएगी |
प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने बिज़नस कनेक्ट की इस मुहिम को लॉयनवाद के इतिहास में मील का पत्थर बताया और सभी लॉयन्स क्लब जयपुर हवामहल के मेंबर्स का आभार व्यक्त किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.