जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
प्रयागराज (संस्कार सृजन) महाकुंभ के शाही स्नान पर्व पर संगम नगरी में सर्वभौम सनातन धर्म महासभा द्वारा भव्य पट्टा अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कथा प्रवक्ता श्रीधाम वृंदावन एवं विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय प्रमुख विष्णु शरण दास महाराज को उनकी योग्यता और धर्म प्रचार के प्रति समर्पण को देखते हुए धर्म दंड देकर महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई।
महासभा के अध्यक्ष पंडित उदय मिश्रा ने विधिवत रूप से गंगा जल, दुग्ध, जल, मधु, घृत और पुष्पाभिषेक के साथ उनका अभिषेक संपन्न किया। इस शुभ अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पुष्पा माई, जगतगुरु गोपेश्वर चैतन्य महाराज, महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज और अन्य विशिष्ट संतों ने उन्हें प्रमाणपत्र, आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। महामंडलेश्वर बनने के बाद उनके शिष्य मंडल ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक अपनी खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर विष्णुशरण दास महाराज ने सर्वभौम सनातन धर्म महासभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हमेशा सनातन का प्रचार प्रसार करता रहूंगा एवं गौ , ब्राह्मण एवं साधु संतों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा | पंडित उदय मिश्रा ने कहा कि यह नियुक्ति धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा लाने का कार्य करेगी।
इस दौरान सर्वभौम सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, भानु मिश्रा, योगेंद्र दधीचि , आचार्य प्रशांत , पंडित रतन आजाद,आचार्य गोविंद , आचार्य नीरज वैदिक समेत बड़ी संख्या में जयपुर से आए व कुंभ नगरी में पधारे श्रद्धालु उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.