जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं उपखंड के ग्राम सिंगोद कला में मनसा माता मंदिर के पास प्राचीन बावड़ी में करीब 50 फीट गहरे खुले कुएं में गाय गिर गयी | स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत को दी |
मौके पर पहुंचे गौरक्षक शेरसिंह कुमावत व रामरतन लोच्छिब ने कुएं में उतरकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से गाय को बाहर निकाला, लेकिन कुआँ बहुत सकरा होने और गाय की गंभीर चोटों के कारण रेस्क्यू के दौरान मौत हो गयी |
गौरक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत ने आमजन से अपील की है कि खुले कुँए और बोरवैल के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं | ये बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं | प्रशासन भी खुले कुओं और बोरवैल को बंद करवाने के लिए पुरजोर लगा हुआ है | आपके आसपास भी कोई खुला कुआँ व बोरवैल हो तो उसे ढखवाएं ताकि भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके |
इस दौरान गौरक्षक राजू फौजी, राजेंद्र गोस्वामी, कालूराम मीणा, राहुल मीणा, मोहम्मद सलाम, रूड़मल मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.