जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर पूर्णिमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर में युवाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय द ढूंढाड़ टॉक्स 2025 कार्यक्रम में श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय कंवरनगर ब्रह्मपुरी जयपुर के रेंजर्स, रोवर्स, एन एस एस. स्वयंसेवकों तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रभारी डॉ. कविता साहनी, डॉ. अजीत चौधरी, डॉ. विवेक चूलेट एवं सुबिता चौधरी के संरक्षण में पूर्णिमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीतापुरा जयपुर में ले जाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मातृशक्ति को समर्पित सत्र आधी आबादी पूरा कर्तव्य में लेखिका शेफाली वैद्य व नेशनल पैनलिस्ट अधिवक्ता चारु प्रज्ञा के महत्वपूर्ण विचारों को सुना एवं अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम स्थल पर भारतीय संस्कृति को उजागर करती प्रदर्शनी और बुक फेयर को विद्यार्थियों ने बड़े ही ध्यान से देखा और समझा।
छात्र अध्यक्ष अजय महावर इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में ले जाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन एवं संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से अजय डागर एवं बलवान भी साथ रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.