जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा की कैपेसिटी बिल्डिंग सेल एवं एन.एस.एस. के संयुक्त तत्वावधान में दो चरणीय महाविद्यालय स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें प्रथम चरण के 20 विजेताओं की 5 टीम ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने प्रतियोगी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ भावी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों में भाग लेना एक हितकारी उपागम है।
कैपेसिटी बिल्डिंग सेल की प्रभारी व समन्वयक प्रो. अनन्ता माथुर ने जीके व लिटरेचर क्लब की घोषणा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अब उक्त क्लबों के तहत सतत रूप में आयोजित होती रहेंगी। सह समन्वयक डाॅ. दीपा वर्मा ने प्रतियोगिताओं के सभी नियम व उपनियमों का हवाला देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं उनके व्यक्तित्व-उन्नय का मुख्य आधार है। द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता विभिन्न प्रकार के चार राउंड पर आधारित रही।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के विजेता टीम सी के रजनेश जाट, नाथुलाल सैनी, जसवंत यादव व नितेश कुमावत रहे। द्वितीय स्थान की उपविजेता टीम बी की भारती दायमा, निधि शर्मा, अनिशा कुमावत व लक्ष्मी अटल रही। क्विज प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका डाॅ. शैलेश यादव, डाॅ. श्रेया भार्गव, डाॅ. अनीता ज्याणी व डाॅ. शशिकला गौरा ने निभाई। क्विज प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन डाॅ. रेखा बिश्नोई ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.