जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में आज दिनांक 24 जनवरी को राजस्थान राज्य महिला नीति एवं रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेंद्र कुमार ने की | उन्होंने अपने संबोधन में बालिका दिवस की महत्ता बताते हुए प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
राजस्थान राज्य महिला नीति की समन्वयक प्रोफ़ेसर माधुरी गोस्वामी ने कहा कि बेटियां कमज़ोरी नहीं, साहस होती है, बेटियां दान नहीं, समान होती है। आज भी बालिकाओं का समानता का अधिकार संविधान के पृष्ठों में बंद हैं अत: बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना इस बालिका दिवस का प्रमुख उद्देश्य है।
रेंजर्स प्रभारी प्रोफ़ेसर नीलम शर्मा ने इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र के सुनहरे भविष्य के लिए बालिकाओं को सक्षम व सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर हेमलता अंकोदिया, प्रोफ़ेसर ऋचा गुप्ता तथा कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी भी उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.