जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर ब्रह्मपुरी जयपुर में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करने की संभावनाओं पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप डॉ. अनुराधा ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों अवगत कराया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तीकरण से जुड़े सरोकारों पर रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, गायन और मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों स्वयंसेविकाओं विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की।विजेताओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया डॉ. रवि शेखावत (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम), डॉ. अनुराधा सिंह (DPO, DAPCU), बबीता चौधरी (DPC, PCPNDT), कपिल बत्रा (DPC IEC) के द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। रंगोली में प्रथम स्थान नेहा बसेटिया, खुशी वर्मा (बी.ए. भाग प्रथम), गायन में प्रथम स्थान सुधांशु शर्मा (बी.ए. भाग तृतीय), मेहंदी में प्रथम स्थान आरुषि शर्मा (बी.ए. भाग तृतीय) स्लोगन में प्रथम स्थान कुमकुम महावर (बी.ए. भाग प्रथम) पोस्टर में प्रथम स्थान मुस्कान सैन (बी.ए. भाग द्वितीय) नृत्य में प्रथम स्थान काजल बाथम (बी.ए. भाग प्रथम) रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. नीलम शर्मा, प्रो. स्नेह शर्मा, डॉ.कविता साहनी, डॉ. अजीत सिंह चौधरी, डॉ संतोष शर्मा, सुबिता चौधरी, नरेन्द्र कुमार शर्मा, देवकीनन्दन शर्मा, महेश मीणा, महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय महावर ने सहयोग किया। अंत में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.