जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) मोरीजा पुलिया के पास बाईपास रोड़ चौमूं स्थित प्रेम पैलेस गार्डन में चौमूं केमिस्ट एसोसिएशन एवं जयपुर ग्रामीण केमिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने शिरकत करते हुए आयोजन समिति सहित रक्तदाताओं का धन्यवाद देते हुए इस तरह के आयोजन समय-समय पर करते रहने का आह्वान किया एवं सभी केमिस्ट से अनुरोध किया कि उनकी दुकानों पर नशीली दवा को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिक्री ना करें। क्योंकि ऐसा करने से दवा के दुरुपयोग की आशंका रहती है। नशे में लिप्त आदमी अपने जीवन के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
चौमूं थाना इंचार्ज प्रदीप शर्मा ने अपने जीवन का 27वां रक्तदान करके युवाओं, रक्तदाताओं एवं आयोजनकर्ताओं के लिए एक मिसाल पेश करते हुए मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण केमिस्ट संगठन के अध्यक्ष रवि मित्तल, सचिव मदन गोयल, सदस्य अक्षय मित्तल, रामावतार शर्मा, विनोद शर्मा सहित रेनवाल से कार्यकारिणी सदस्य पधारे ।
चौमूं केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बारी ने शिविर में पधारे हुए सभी रक्तदाताओं, सदस्यों, अतिथियों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया। उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर समय-समय पर कार्यक्रम करने के लिए कहा । कार्यक्रम का संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी सुरेश तंवर ने किया।
कार्यक्रम में चौमूं केमिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश गौरा, महामंत्री संजीव अग्रवाल, सहसचिव महेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष विपिन खुटेंटा, सचिव अभिषेक पालीवाल, मोहन सैनी, प्रमोद अग्रवाल, राजेश नाटाणी, धर्मेंद्र सैनी, मनोज सैनी, विक्रम बजाज, अनिल जैन, सुनील गंगवाल, रामेश्वर कुमावत, रामपाल शर्मा, भोमदत्त शर्मा, राकेश सैनी, रतन यादव, महेन्द्र रेवाड़, कानाराम,भागीरथ चौधरी, संजय नेबनानी, आसिफ आदि सदस्य सहित चौमूं, हाडो़ता, मोरीजा, कालाडेरा, रेनवाल आदि आसपास के गांव से पधारे हुए केमिस्ट ने रक्तदान शिविर में इस जन सेवा के कार्य में अपना योगदान दिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.