राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देवगिरि संस्थान द्वारा दिया गया म्हारी लाड़ो सम्मान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) पांच सर्वश्रेष्ठ बालिकाओं को "म्हारी लाडो" तीन को भाषा मित्र सम्मान मिला। साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता पर परिचर्चा सम्पन्न हुई ।

संत सुंदरदास राजकीय महिला महाविद्यालय दौसा तथा देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा के संयुक्त तत्वावधान में आज 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में बालिकाओं की भागीदारी रही।

आयोजन की जानकारी देते हुए देवगिरि संस्थान अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में बालिकाओं के सशक्तिकरण तथा समसामयिक विषयों पर जागरूकता की बात रखी गई।

आयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम ‘सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण’ को मध्य नजर रखते हुए जो बालिकाएं समाज में नवीन प्रतिमानों पर खरी उतरकर अपनी जगह बना रही हैं उनका सम्मान किया गया। पारंपरिक मापदंडों से परे अन्य नए क्षेत्रों में अपना भविष्य तराशने वाली हमारी होनहार बेटियाँ सदैव सम्मान की हकदार हैं। आयोजन में साइबर जागरूकता, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता के बारे में खुलकर परिचर्चा की गई तथा कहानी वाचन द्वारा प्रस्तुत विषयों को छात्राओं तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन, मुख्य अतिथि दौसा पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा,यातायात प्रभारी दौसा गोपाल शर्मा, महिला पी जी कॉलेज प्राचार्या डॉ. कमलेश गुप्ता एवं देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पण एवं शारदे वंदन द्वारा की गई। तत्पश्चात देवगिरि संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला,दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। 

व्याख्यान सत्र प्रारंभ होने के पूर्व साहित्यकार एवं देवगिरि संस्थान अध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा द्वारा साइबर क्राइम पर आधारित लघुकथा "जाल" का वाचन किया गया। व्याख्यान सत्र में सर्वप्रथम साइबर क्राइम जागरूकता पर पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा द्वारा बालिकाओं को सोशल मीडिया से होने वाले खतरों एवं सावधानियों के बारे में समझाया। अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा - सोशल मीडिया में अपार संभावनाएँ हैं परन्तु सावधानी रखना आवश्यक है। संकट पड़ने पर घबराएँ नहीं अपितु अपने परिवार और पुलिस की मदद अवश्य लें।

वहीं सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के बारे में दौसा जिला यातायात प्रभारी गोपाल शर्मा ने वाहन चलाते समय सड़क पर ध्यान रखने वाली बातों पर चर्चा की तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पर्चे बांटकर सुरक्षित रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति कल्पना जैमन ने बालिकाओं को सशक्त बनकर आत्मनिर्भर होने की बात कही। 

मतदाता जागरूकता के तहत एन एस एस जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राकेश शर्मा तथा डॉ. अंकुश मीणा द्वारा बालिकाओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए आगामी चुनावों में अपना सहयोग करने और अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।

आज के आयोजन के अध्यक्ष डॉ. कमलेश गुप्ता द्वारा अध्यक्षीय भाषण देते हुए उचित दिशा में कार्य करने और सफलता हेतु परिश्रम करने का संदेश प्रदान किया।

आयोजन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देवगिरि संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह रहा। जिसमें मंचस्थ आसीन अतिथियों द्वारा "म्हारी लाडो" सम्मान के अंतर्गत स्मृति चिन्ह पुष्प माला एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह डोमिनेंट कॉलेज के सौजन्य से वितरित किए गए। समाज की उभरती प्रतिभाओं में सम्मानित दस वर्षीय आन्या खंडेलवाल को चित्रकला के लिए, खुशबू कुमारी बिलोनिया को लंगड़ी खेल में राष्ट्रीय पदक के लिए, स्मृति शर्मा को कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए, स्नेहा शर्मा को डिजिटल डिज़ाइनर एवं एडिटर के लिए और पूर्वी चौधरी को चार्टर्ड अकाउंटेट बनकर कोरोनाकाल में स्वयं को सफल बनाने हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा अंतिमा शर्मा तथा एनएसएस कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा पायल राजपूत को पुष्पमाला, दुपट्टा ओढ़ाकर भाषा मित्र सम्मान प्रदान किया गया। 

आयोजन में उपस्थित भंडाना पी टी आई लता सनी वर्मा को खेल के प्रति समर्पण भाव बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन हेतु भाषा मित्र सम्मान प्रदान किया गया। डॉमिनेंट कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश गौतम, नरेंद्र शर्मा,समाजसेवी भावना शर्मा, लायंस क्लब सचिव सुशील शर्मा, महेश बालाहेडी, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. अंकुश मीणा, डॉ. सियाराम मीणा, डॉ. रजनी, डॉ. शिल्पा माथुर आदि का दुपट्टा एवं पुष्पमाला के साथ सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रचना गर्ग द्वारा किया गया तथा आयोजन का शानदार मंच संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. अंकुश मीणा द्वारा किया गया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                   2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments