जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) संगीत की जानी मानी संस्था म्यूजिकल सफ़र इंडिया ने 76 वां गणतंत्र दिवस वृद्धजनों के साथ बड़ी धूमधाम से वृद्धाश्रम में मनाया। लगभग 40 वृद्धजनों ने देशभक्ति गीतों का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा से की गयी, उसके पश्चात् सभी वृद्धजन का सम्मान तिरंगे के साथ किया गया | साथ ही प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक द्वारा आयोजित बहुत सारी खेल गतिविधियों का भी वो हिस्सा बने और कुछ लोगो ने जीवन का मर्म समझने हेतु कविताएं प्रस्तुत की तो कुछ एक ने नृत्य कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। कुछ लोगों ने अपने जीवन के अनुभवों को भी संस्था के कलाकारों के साथ साझा किया।
संस्थापक सपना पाठक ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले सात सालों से निरंतर इस तरह के विभिन्न चैरिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे इन बुजुर्गों को ये महसूस हो कि ये भी समाज का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा है, कोई उपेक्षित वर्ग नहीं है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में सबसे छोटे कलाकार तनिष्क की गिटार के साथ देशभक्ति गीत की प्रस्तुति और वरिष्ठ बांसुरी वादक मनोहर लाल शर्मा द्वारा संदेशे आते हैं व आजा सनम मधुर चांदनी में हम गीत को बांसुरी की धुन पर प्रस्तुति को सराहा गया। गायक कलाकारों में सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया | भाग लेने वाले कलाकारों में दीपक अरोरा, शरद माथुर, रमिता मित्तल, रीना बरारा, निशांत माथुर, एम.एल. छाबड़ा, राजेश प्रजापति, अतुल श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे | मंच संचालन सपना पाठक और वासु मोटवानी ने किया।
अंत में संस्था के सदस्य एम एल छाबड़ा द्वारा सभी बुजुर्गों को उपहार स्वरुप रजाईयाँ भेंट की गयी। कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था की कोऑर्डिनेटर रमिता मित्तल और एसोसिएट एग्जीक्यूटिव शरद माथुर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पिंक सिटी मीडिया से राकेश गोधा और सैलूट तिरंगा से मदन मोहन पालीवाल उपस्थित हुए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.




