जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में समय पर कपड़े सिल कर नहीं देने पर नाबालिग ने बुजुर्ग टेलर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे चौमूं पक्का बंधा चौराहा स्थित देव हॉस्पिटल के पास हुई।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग सूरजमल प्रजापत (60) पुत्र हनुमान सहाय प्रजापत की दुकान देव हॉस्पिटल के पास थी। नाबालिग आरोपी ने कपड़े सिलने दिए थे, लेकिन समय पर तैयार नहीं होने के कारण वह नाराज हो गया। गुस्से में आकर उसने सूरजमल पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है।
बेटे ने कहा - पिता थे खून से लथपथ :-
सूरजमल के बेटे रतन ने बताया कि बाइक पर आए व्यक्ति ने मुझे बताया कि तुम्हारे पिता के सिर पर किसी ने डंडे से हमला किया है। मैं उस व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर मौके पर पहुंचा। वहां मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे। मैंने भाई को फोन कर गाड़ी लेकर तुरंत दुकान पर आने को कहा। इसके बाद हम पिताजी को चौमूं के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पास के दुकानदारों ने पकड़ रखा था।
दोपहर बाद ले जाने के लिए कहा था :-
सूरजमल के दूसरे बेटे अशोक ने बताया आरोपी ने 4-5 दिन पहले ही कपड़े सिलने दिए थे। आज सुबह वह कपड़े लेने आया तो पिता ने कहा कि दोपहर बाद आ जाना। इस पर वह भड़क गया और दुकान के बाहर रखे डंडे से पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
यूपी का रहने वाला है नाबालिग :-
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महाराजगंज का रहने वाला है। पिछले करीब तीन-चार साल से माता-पिता के साथ चौमूं में रहता है। माता-पिता बिरला पुट्टी और पीओपी का काम करते हैं। नाबालिग के भी मजदूरी करने की बात सामने आई है। वहीं मृतक सूरजमल प्रजापत के 2 बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे मैकेनिक का काम करते हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.