जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री दादू चैन आश्रम रूडजी की बगीची होली दरवाजा बाहर चौमूं के तपस्वी संत मनोहर दास महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी क्षमाराम महाराज के पावन सानिध्य में आज चौमूं से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 151 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ |
यह जत्था मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ, श्री राम मंदिर अयोध्या, चित्रकूट ,मथुरा, वृंदावन की यात्रा करते हुए दिनांक 1 फरवरी 2025 को वापस चौमूं आएगा | इस अवसर पर तपस्वी संत मनोहर दास महाराज ने कहा कि 166 वर्ष के बाद ऐसा अवसर आया है | संगम में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है | यात्रा की समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी रामलाल सैनी, पवन सुधाकर,कंटान गोरा, कालूराम गोरा, सुनील कुमार शर्मा, ललित सैनी ,बद्री नारायण छिपा ,कल्याण चंद सैनी, सुरा काका को सौंपी गई |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.