जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के राज्य महिला नीति प्रभाग के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण पर स्वरोजगार, स्वास्थ्य जागरूकता व दुर्घटना प्रबंधन आदि विषयों को केन्द्र में रखकर, बहुआयामी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नृसिंहपुरा की सरपंच पपीता देवी ने महाविद्यालय की बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार का मुख्य आधार महिला सशक्तिकरण ही है। जिस परिवार में माँ या बहिन शिक्षित होंगी, उस परिवार में विकास व जागरूकता का पर्यावरण स्वतः भाव में विकसित होगा। कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. दीपा वर्मा ने महिला सशक्तिकरण के सभी उप विषयों की पृष्ठभूमि को सदन के समक्ष रखते हुए कहा कि भारत का मूल स्वरूप गांव व गांव के विकास में निहित है। अतः ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर कार्य व जागरूकता का प्रसार करना वर्तमान की महती आवश्यकता हैै। तकनीकी सत्र में ग्रामीण विकास में कैरियर पैटर्न पर संदर्भ वार्ताकार डाॅ. अमिता कुमारी ने पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह विषय पर सघन वार्ता प्रदान करते हुए इस दिशा की विभिन्न सफल ग्रामीण महिलाओं की कहानियों से सदन को एजूकेट किया।दूसरे संदर्भ वार्ताकार थल सेना के सुबेदार गुरमीत सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति के प्राथमिक उपचार की विधि व विधान पर चर्चा करते हुए सदन को तत्काल सहायता के विविध दृष्टिकोणों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के व्यवहारिक सत्र में एड्स एवं अन्य खतरनाक बीमारियों के संबध में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता विषयक् पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की चेयरपर्सन महाविद्यालय की अकादमिक डीन प्रो. रजनी मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जागरूकता का पर्यावरण सफलता व विकास प्रबल आधार होता है, अतः जागरूकता पर कार्य करना व्यक्ति व राष्ट्र दोनों के लिए हितकारी होता है। इस अवसर पर प्रो. प्रेणिता गुप्ता, प्रो. नीता गर्ग, डाॅ. नीतू यादव, डाॅ. सुषमा शर्मा, डाॅ. शैलेश यादव, डाॅ. आशीष टांक, डाॅ. शशीकला गौरा, डाॅ. वीणा माथुर, डाॅ. श्रेया भार्गव व डाॅ. राजेन्द्र शर्मा आदि ने अपनी सार्थक उपस्थिति से कार्यक्रम को सक्रियता प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. नीलम कृष्णियां ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व डाॅ. प्राची शास़़्त्री ने निभाया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.