जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जोधपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड की राजस्थान महिला प्रदेश प्रभारी, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की प्रथम अध्यक्ष, डिवाइन यूथ इंडिया (DIYA) ग्रुप और अखिल विश्व गायत्री परिवार की कर्मठ एवं प्राणवान कार्यकर्ता स्व.'ज्ञानेश्वरी' की स्मृति में "ज्ञानेश्वरी स्मृति प्रतिभा संवर्धन" कार्यक्रम के अंतर्गत "महिला भजन प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।
यह आयोजन एक सेक्टर सी ब्लॉक में इच्छा पूर्ण महादेव मंदिर जोधपुर राजस्थान में रखा गया। इस कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक एवं मंच संचालक बसंती चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके और उसे पंख दिया जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य जज के रूप में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, आकाशवाणी अवार्ड, वॉइस ऑफ मारवाड़ अवार्ड से सम्मानित, संगीत विशारद चंद्रपूर्ण गौड और सहायक जज के रूप में जयमाला शर्मा और संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम को सुशोभित किया। कार्यक्रम में सभी श्रोताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आने वाले सभी श्रोताओं ने, प्रतिभागियों ने और अतिथियों ने कार्यक्रम की हृदय से प्रशंसा की और ऐसे आगे कार्यक्रम और होने चाहिए और इस कार्यक्रम को श्रृंखलाबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए इसके लिए भी सुझाव दिया।
यह कार्यक्रम एक संगीत प्रवीण, लेखिका रचनाकार, नारी सशक्ति करण के साथ-साथ नारी को अपने अधिकारों की अपेक्षा कर्तव्य निष्ठ होने की प्रेरणा देने वाली बहुमुखी आयामी प्रतिभा की धनी स्व.'ज्ञानेश्वरी' चौहान की स्मृति में करवाया जा रहा है, जो कैंसर से 34 वर्ष की उम्र में स्वर्ग सिधार गयीं। अपने जीवन काल में उन्होंने बहुत से संगीत के कार्यक्रम दिए। युग संगीत के माध्यम से अपने गुरु का संदेश जन जन तक पहुंचाने में उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया उनके इसी आदर्श और कर्तव्य को आगे बढ़ाने के लिए ही समय-समय पर उनकी स्मृति में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष की बेटी से लेकर 90 वर्ष तक महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी।
भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी गहलोत द्वितीय स्थान हवा कंवर और तृतीय स्थान कांता बैरवा ने प्राप्त किया। ढोलक वादन में संतोष राजपूत और मंजीरा वादन में संतोष गुर्जर ने पुरस्कार प्राप्त किया। बहनों को दण्ड वितरण भी किया गया ताकि आने वाले समय में शस्त्र प्रशिक्षण में महिलाओं को प्रवीण किया जा सके। ज्ञानेश्वरी की स्मृति में दूसरी भजन प्रतियोगिता 30 दिसंबर 2024 सोमवार को सुबह 11:15 बजे से मधुकेश्वर महादेव मंदिर मधुबन जोधपुर राजस्थान में में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2024 है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.