जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में ज्योति कलश रथ यात्रा का तीसरा चरण हस्तेड़ा ग्राम से प्रारंभ हुआ। इसके बाद आलीसर ग्राम में रथ यात्रा पहुंची । जहां गांव के लोगो ने दर्शन का लाभ लिया। गांव के प्रतिष्ठित परिजनों का मिशन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया । इसके बाद रूट चार्ट के तहत सांदरसर ग्राम के मंदिर में भव्य आरती उतारी गई ।
इसके बाद मलिकपुर ग्राम में मंदिर के समक्ष ज्योति कलश की आरती उतारी गई, साथ ही गांव में युग निर्माण सत्संकल्प के सूत्र के पम्पलेट वितरित किए गए। सिंगोद कला एवं सिंगोद खुर्द में गांव वासियों ने ज्योति कलश का हृदय से स्वागत किया। इसके बाद धोबलाई गांव में सरपंच रमेश शर्मा ने प्रतिष्ठित परिजनों, माताओं बहिनों सहित रथ यात्रा का स्वागत सत्कार किया। गांव के परिजनों को नवयुग के आगमन के लिए परम पूज्य गुरुदेव के विचारो से अवगत कराया। गांव के मंदिर के प्रांगण में ज्योति कलश की आरती उतारी गई। सभी ने अपनी एक- एक बुराई का त्याग किया। इसके बाद स्याउ गोशाला में दीपयज्ञ का कार्यक्रम संपन्न किया गया। सभी गांवों में लगभग 125 घरों में देवस्थापना करवाई गई।
गायत्री परिवार के ट्रस्ट अध्यक्ष विनेश अग्रवाल ने सभी समाज व गांव प्रतिष्ठित महानुभावों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान शांतिकुंज प्रतिनिधि पाबूदान कुमावत, ब्रजेश रावत ,रामधन टाक, सावरमल अग्रवाल, कालूराम कटारिया, राजकुमार शर्मा, एड. जितेंद्र सिंह बीजावत,रामबाबू सैन, मालचंद बुनकर ,मदनलाल विजय, महेंद्र विजय, दिनेश खेमावाला, ,दीनदयाल पारीक, पूरणमल पारीक,विनोद पारीक,मुरारीलाल अग्रवाल,दिनेश खेमावाला, महिला मंडल से ममता दादरवाल,अमृता कुमावत, तुलसादेवी एवं प्रज्ञापीठ कार्यकर्ता रमेश राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.