जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रूड़की (संस्कार सृजन) भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय साक्षरता मिशन अभियान में मुख्य व्यक्ति के रूप से कर रहे हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिझौली हरिद्वार के शिक्षक अशोक पाल सिंह |
अशोक पाल सिंह रूडकी उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में कार्यरत है | अशोक पाल सिंह 1998 से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन एवं 1986 से सामाजिक शिक्षा, एडल्ट एजुकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ एवं इच वन टीच सर्व शिक्षा स्कूली शिक्षा साक्षरता, किशोर शिक्षा समेकित शिक्षा विशेष शिक्षा, बालिका शिक्षा, साक्षर भारत - आत्म निर्भर भारत, सक्षम भारत निपुण भारत, मेरी माटी मेरा देश, कौशलम भारत, भाषा उत्सव कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक, मानव जीवन परिवर्तन कार्यक्रम आदि का संचालन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं |
साथ ही राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण शिक्षा अभियान, नशा मुक्त भारत अभियान से किशोर एवं युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं । अशोक पाल सिंह ने बताया की सन् 1986 में डॉ.टी आर सिंह समाज शास्त्री बी.एस.एम. कॉलेज रूडकी द्वारा सामाजिक शिक्षा एवं प्रौढ़ शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया। सन् 1998 में जुलाई अगस्त में पहती बार डॉ.आशीष गोयल आ.ई.एस. एस डी एम रूडकी से भेंट हुई। आशीष गोयल के निर्देशन मे साक्षरता अभियान संचालन हेतु लखनऊ राज्य संसाधन केन्द्र मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति बना जिससे देहरादून सम्पूर्ण जनपद हरिद्वार में साक्षरता की अलख जगाने का अवसर प्राप्त हुआ।
साक्षरता के क्षेत्र सन् 2001 में उत्तराखण्ड द्वारा व्यक्तित्व प्रतिभा सम्मान एवं सन् 2008 मे उत्तराखण्ड शासन द्वारा 'दक्ष' पुरस्कार से सम्मानित, सन् 2004 में जिला हरिद्वार डीएमएसके माहेशवरी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया | साथ ही आशोक पाल को भारत के कई राज्यों ,संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित किया गया है । इनका सेवा कार्य अनवरत जारी है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.