जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भजनलाल सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई| जिसमें कई अहम फैसले लिए गए| प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करेगी| पंचायतों को पुनर्गठन के लिए 3 श्रेणी में बांटा गया है| पुनर्गठन का प्रस्ताव 20 दिन में कलेक्टर को भेज सकेंगे| 30 दिन में कलेक्टर सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे|
अब 25 ग्राम पंचायतों को मिलाकर पंचायत समिति बनाई जा सकेगी| जबकि पहले एक पंचायत समिति में 40 ग्राम पंचायतें होती थी| पंचायतों के पुनर्गठन के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे| ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा|राजस्थान में अब 7 संभाग व 41 जिले रहेंगे|सरकार ने नवसृजित 3 संभाग और 9 जिले निरस्त किए है| दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिला खत्म होगा|सरकार ने पाली,सीकर और बांसवाड़ा संभाग को खत्म किया है| नए बने जिलों में बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी, सलूंबर जिला यथावत रहेंगे|
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.