जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) जिला प्रशासन की सतर्कता और जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के साहसिक स्वयं सेवकों ने शनिवार को जयपुर में एक बड़ा हादसा टालने में कामयाबी हासिल की।
सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 3 बजे कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सेवन माता का मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र चंदवाजी मे मेथेनॉल से भरा केमिकल का टैंकर पलट गया है। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हा गई।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर और स्थानीय सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की मदद से पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए हाईवे के दोनों तरफ के यातायात को बंद करवाया।
इसके बाद केमिकल के टैंकर को कार्डन ऑफ किया गया। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा केमिकल टैंकर पर चस्पा प्लगकार्ड पर स्थित UN नंबर 1230 कैटेगरी 3 का उल्लेख करते हुए उससे होने वाले खतरे के बारे में रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय पुलिस को अवगत कराया और उसमें रखने वाली सावधानियां बरतने के निर्देश दिए एवं स्वयं मौके के लिए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार टैंकर को मौके पर उनकी मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के फोम स्प्रे के साथ सीधा करवा कर सुरक्षित स्थान पर पार्किंग में खड़ा करवाया गया। चूंकि यह कैटिगरी 3 का फ्लेमेबल लिक्विड था इस स्थिति में स्पिलेज की अवस्था में इसमें वेपर्स बनने की संभावना रहती है जिससे कि यह है हानिकारक हो सकता था।
लेकिन जिला प्रशासन की मुस्तैदी एवं सिविल डिफेंस के त्वरित एवं साहसिक रिस्पॉन्स के चलते एक बड़ा हादसा होने से पहले ही समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। स्थिति काबू में आने के पश्चात पूर्ण एहतियात बरतते हुए करीब साढ़े 5 बजे हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.