जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
शाहपुरा (संस्कार सृजन) कांग्रेस विधायक मनीष यादव ग्राम पंचायत नवलपुरा में आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल हुए। विधायक यादव व ज़िला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने।
विधायक यादव ने ग्रामवासियों से रूबरू होकर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाकर अधिकारियों को तय समय सीमा में काम करने के निर्देश दिये। साथ ही आमजन से कार्यालयों में अच्छा व्यवहार करने, खुले पड़े कुँओं व बोरवेल को बंद करवाने के स्पष्ट निर्देश दिये।
ज़िला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों के जन अभाव अभियोग सुनकर समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिये।
रात्रि चौपाल में प्रधान मंजु शर्मा, सरपंच सीता देवी, ज़िला परिषद सदस्य हरिनारायण, पंचायत समिति सदस्य बनवारी यादव, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, उपेन यादव व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामवासी शामिल रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.