जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
अजमेर (संस्कार सृजन) अखिल भारतवषींय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के तत्वाधान में पहली बार श्रीमाली समाज की उत्पति स्थल भीनमाल में 28 व 29 दिसम्बर को हो रहे राष्ट्रीय सम्मेलन "मंथन" 2024 की तैयारिया जोरो पर है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे व सचिव कैलाश ञिवेदी ने बताया कि भीनमाल श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ठाकुर शेखर व्यास के नेतृत्व में समाज की विभिन्न संस्थाए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुटी हुई है। भीनमाल समाज के सचिव भगवती प्रसाद के नेतृत्व में आवास व्यवस्था,एवं शुध्द सात्विक भोजन प्रसाद की महत्वपूर्ण व्यवस्था, रूपाशंकर दवे, रमेश दवे, दिनेश दवे मंच पांडाल, भोजन पांचाल, मंच संचालन व प्रचार-,प्रसार श्रीमाली समाज सांचोर के युधिष्ठिर श्रीमाली, घनश्याम व्यास के नेतृत्व में विभिन्न टीमे का गठन कर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे है।
अर्थ का कार्य प्रभारी विजयराज जोशी,सुरेन्द्र ञिवेदी, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी को जिम्मेदारी सोपी गई है।युवा टीम के रूप में प्रवीण दवे के नेतृत्व में जिम्मेदारी सोपने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि इस विराट सम्मेलन को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे, उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा, सचिव कैलाश ञिवेदी, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र दवे, युवा अध्यक्ष आकाश ओझा विभिन्न प्रांतो में स्थित समाज की संस्थाओ से संपर्क कर अधिक से अधिक नयात गंगा को निमञण देकर आमंञित किया जा रहा है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.